IPL 2020 : हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जताया इस बात का अफ़सोस

By: Ankur Mon, 19 Oct 2020 09:57:18

IPL 2020 : हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जताया इस बात का अफ़सोस

बीते दिन रविवार को हुए पहले मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता के सामने हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद भी 6 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। मैच टाई हुआ और मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। कोलकाता की 9 मैचों में यह 5वीं जीत रही और उसके अब 10 अंक हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद को इतने ही मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी और उसके 6 अंक हैं। इस हार से निराश हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि उनकी टीम मैच फिनिश नहीं कर सकी, जिसका उन्हें खासा अफसोस है।

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कहां से शुरू करूं। हमने मध्य के ओवरों में कुछ रन ज्यादा दे दिए। हमारे लिए फिनिश करना जरूरी था और दो-तीन बार ऐसा करने में विफल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पहले गेंदबाजी करने को लेकर दोहरी मानसिकता में नहीं था। मुझे लगा था कि यह अच्छी विकेट है जो बदलेगी नहीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 165 पार स्कोर था। हमने एक बार फिर अहम समय पर विकेट खोए। केन विलियमसन को पारी की शुरुआत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें थोड़ी चोट थी। उन्हें फिजियो की जरूरत होगी।'

कैप्टन वॉर्नर ने 33 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 36 और अब्दुल समाद ने 23 रन का योगदान दिया। कोलकाता के पेसर लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : क्या आप जानते हैं दूसरे सुपर ओवर के नियम, आइये जानें

# IPL 2020 : डेविड वार्नर बने यह कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी, बना डाला इतिहास

# KXIP Vs MI : दो सुपर ओवर होने के बाद पंजाब को मिली मुंबई पर जीत, यहां जानें पूरे मैच का हाल

# SRH Vs KKR : कोलकाता को सुपर ओवर में मिली हैदराबाद पर जीत, फर्ग्यूसन बने मैच के हीरो

# IPL 2020 / ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीते दिखे एरॉन फिंच, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com